रविवार, 2 अप्रैल 2017

दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज जो नही हुआ कभी आउट,सिर चकरा जायेगा इनके कारनामे पढकर

नई दिल्ली। क्या क्रिकेट की दुनिया में कोई ऐसा बल्लेबाज है जो रन आउट न हुआ हो। जाहिर है कि इस सवाल का जवाब सोचने में आपका सिर चकरा जाएगा। क्रिकेट इतिहास के आंकड़ों को अगर टटोलें तो पता चलता है कि 1877 से अब तक के क्रिकेट इतिहास में सिर्फ एक क्रिकेटर ऐसा हुआ है जो कभी रन आउट नहीं हुआ। ये क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव हैं। कपिल का ये रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में है। हां, वनडे क्रिकेट में वह रन आउट हुए हैं। इस तरह से यह टेस्ट क्रिकेट का अनोखा रिकॉर्ड है। कपिल ने अपने टेस्ट करियर में कुल 131 टेस्ट मैच खेले और 184 पारियों में बल्लेबाजी की। इस दौरान वह एक भी बार रन आउट नहीं हुए। उनके अलावा 100 से ज्यादा पारियों तक रन आउट न होने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान के मुदस्सर नजर(116), इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड(115), ग्रीम हिक(114), और पीटर मे(106) हैं।   131 पारियों तक रन आउट न होने का रिकॉर्ड दर्ज वहीं वर्तमान खिलाड़ियों में इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुल के नाम 131 पारियों तक रन आउट न होने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह पहली बार रन आउट साल 2012 में भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में हुए थे। कपिल की बात करें तो भले ही वह अपने टेस्ट करियर में कभी रन आउट न हुए हों लेकिन दो बार उनके साथ बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज रन आउट हुए हैं। ये बल्लेबाज भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी हैं जो दोनों बार रन आउट हुए हैं। कपिल देव के नाम भारतीय टीम की ओर से कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने साल 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों का पारी खेली थी और बतौर कप्तान विश्व कप में टीम इंडिया की ओर से ये सर्वोच्च स्कोर है।   वनडे में उनके नाम 253 विकेट इतने दशकों के बाद भी ये रिकॉर्ड अबतक तोड़ा नहीं जा सका है। वहीं वह टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट 434 लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं कपिल ने अपने करियर में कुल 225 वनडे मैच खेले और इस दौरान 198 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 23.79 की औसत से 3,783 रन बनाने के कामयाब हुए। इसके अलावा वनडे में उनके नाम 253 विकेट हैं। टेस्ट से इतर वनडे में वह पहली बार रन आउट अपने 12वें मैच में ही 1981 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए थे। इस मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 21 रन बनाए थे। कपिल अपने टेस्ट करियर की आखिरी पारी में कैच आउट हुए थे। इस मैच में उन्होंने 18 रन बनाए थे। ये मैच साल 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेला गया था।" - दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज जो नही हुआ कभी आउट, सिर चकरा जायेगा इनके कारनामे पढ़कर http://tz.ucweb.com/4_8BZU

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें